Ro No - 13028/44
मस्तूरी।आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोसडीह में सहायक शिक्षक राजेश खांडे तथा लक्ष्मी सोनी ने शासकीय प्राथमिक शाला में नन्हे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस राष्ट्रीय अभियान में सहभागी बने इस दौरान राजेश खांडे ने बच्चों को गोद में लेकर पोलियो की ड्राप पिलवाई। तथा लोगो से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने-अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक अवश्य पिलाएं ताकि कोई भी बच्चा छूट न पाए ज्ञात हो कि आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो आयोजित किया गया है यह अभियान तीन दिवस तक चलेगी प्रथम दिवस पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाया जाएगा तथा 4 एवं 5 मार्च को स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन के माध्यम से बच्चों को ड्राप पिलाया जाएगा।