Home छत्तीसगढ़ आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्यअतिथि रहे राहुल कौशिक महिला...

आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्यअतिथि रहे राहुल कौशिक महिला एव बाल विकास

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – नेहरू युवा केंद्र दंतेवाड़ा (छ.ग), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ऑडोटोरियम बीजापुर में जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वर्ष आस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मॉक पार्लियामेंट का आयोजन करना था जिसमेें जिले के विभिन्न विकासखंड के युवाओं को देश के संसद के भांति मॉक पार्लियामेंट में भाग लेने का अवसर दिया गया । कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को देश के संसद की कार्य प्रणाली को समझना था और उसके साथ अपने जीवन में सुदृढ़ निर्णय लेना भी था। मॉक पार्लियामेंट का विषय जिले में बढ़ती गरीबी था जिसमे पक्ष और विपक्ष के दोनो समूहों ने अपनी बातों को युवाओं के समक्ष रखा । इसके साथ ही कार्यक्रम में संसाधन व्यक्तियों द्वारा नारी शक्ति एवं गरीब कल्याण जैसे विषय पर सेशन भी आयोजित किए गए| जिला स्तरीय आस पड़ोस-युवा संसद कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का मुख्यअतिथि राहुल कौशिक महिला एव बाल विकास, पूनम शर्मा एएसआई पुलिस विभाग, शीला भारद्वाज सखी संस्था, शालिनी सिंग, सुनीता तामडी, पुष्पा बंजारे, लेखिका साहू यूनिसेफ, उषा कोर , लता , मालती उपस्थित रहे l सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया सामूहिक नृत्य, एवं युवा संसद में भाग लिए प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन तेजेश्वर पाणिग्रही के द्वारा किया गया , सुनील सेठिया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here