थाना कांकेर पुलिस द्वारा चोरी के विभिन्न मामलों में संलिप्त दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया गया है,मामलों का विवरण इस प्रकार है कि सिविल लाइन कांकेर निवासी डॉक्टर किशोर सोम ने थाना कांकेर में दिनांक 24.02.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिविल लाइन कांकेर स्थित प्रार्थी के शासकीय क्वार्टर सूने मकान में दिनांक 15/02/2024 से 21/02/2024 के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रवेश कर घर में रखा एक्टिवा मोटर साइकिल क्रमांक सीजी बी.एल 0778 को चोरी कर ले गया है, तथा दिनांक 24.02.2024 को प्रार्थी हुसैन सिन्हा संचालक आयुष मोबाइल गिल्ली चौक कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दुकान में कोई अज्ञात चोर प्रवेश कर दो नग मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है तथा दिनांक 02/03/2024 को प्रार्थी महेश दीक्षित निवासी माहुरबंदपारा कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के होटल में कोई अज्ञात चोर प्रवेश कर बिस्किट पैकेट, सिगरेट के पैकेट एवं इंडक्शन स्टोव चोरी कर ले गया है तथा दिनांक 04.03.2024 को प्रार्थी हनीफ शेखानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके दुकान में कोई अज्ञात चोर प्रवेश कर पंद्रह हज़ार रुपया नगदी चोरी कर ले गया है सभी मामलों में पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है दिनांक 03-04.03.2024 की मध्य रात्रि में थाना कांकेर पुलिस पेट्रोलिंग को डेली मार्केट कांकेर के पास तीन बालक पुलिस पार्टी को देखकर भागते हुए दिखाई दिए जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर घेराबंदी कर भाग रहे दो विधि से संघर्ष रत बालकों को पुराना टॉकीज के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर बालकों ने अपने साथी अन्य नाबालिग़ विधि से संघर्षरत बालक निवासी बरदेभाटा के साथ मिलकर उक्त सभी चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किए हैं दोनों गिरफ्तार विधि से संघर्षरत बालक एमजी वार्ड कांकेर एवं राजा पारा कांकेर के निवासी हैं, जिनकी उम्र 14 वर्ष एवं 16 वर्ष है दोनों के निशानदेही पर चोरी किया हुआ एक्टिवा मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, इंडक्शन स्टोव, नकदी रकम ₹1000 रुपया तथा लोहे का जप्त किया गया है चोरी घटनाओं में शामिल अन्य विधि से संघर्ष तक बालक निवासी बरदेभाटा फरार है जिसके खिलाफ पूर्व में भी थाना कांकेर में चोरी के 05 मामले पंजीबद्ध हैं जिसे पूर्व में अभियोजित किया जा चुका है उक्त फरार विधि से संघर्षरत बालक निवासी बरदेभाटा की पतासाजी जी की जा रही हैl गिरफ्तार किए गए दोनों विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैl