Home कांकेर रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 मार्च को

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 मार्च को

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 04 मार्च 2024/ एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 11 मार्च को सुबह 11 से 3 बजे तक किया जाएगा। उक्त कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 1 हजार 350 रिक्तियां के आधार पर भर्ती ली जाएगी। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के 300 पद, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50, हेल्पर के 300, आईटीआई पास हेतु फेबरी केटर, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर फिटर, आपरेटर और रिगर पेंट के 100-100 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here