पुसौर
प्रदेष षासन द्वारा वर्श 2014 एवं 2015 का बोनस राषि किसानों को वितरण किया जाना था जिसके परिपालन में पुसौर क्षेत्र के दोनों वर्शो में 1458-1458 किसान सूचि जारी हुई जिसमें से 1253 किसानों ने अपना अपना बोनस आहरण कर लिया है वहीं 205 किसान षेश रह गये हैं। उक्ताषय को लेकर तहसीलदार षिवम पाण्डेय ने बताया कि ये वे किसान है जिनमें आपसी सामंजस्य नहीं है अथवा संबंधित किसान के मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन आवष्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पार हे हैं या फिर ये किसान बाहररह रहे हैं।उक्त सभी किसानों को चिन्हांकित कर ली गई है जिसमेें कुछ लोग आवष्यक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं जोें आगामी समय में वे अपनी बोनस राषि ले सकते हैं इसी कडी में इन्हौने बताया कि षासन के दिषा निर्देष में बोनस राषि वितरण करने प्रत्येक गांव में नोटिस चस्पा के साथ मुनादी किया गया था और अंत में डोर टु डोर भी संपर्क किया गया इसके बावजुद भी 205 किसान बोनस राषि अबतक नहीं ले पाये हैं।उल्लेखनीय है कि बोनस वितरण कार्य में क्षेत्र के सभी सेवा सहकारी समितियां एवं अपेक्स बैक पुसौर की भी महति भूमिका रही है चूंकि अन्त में इन्ही के सम्यक भागीदारी से किसानों के हाथ पैसा आता है।