Home छत्तीसगढ़ विधायक ने हेलमेट चालको के सम्मान में रुकवाया काफिला, उपहार भी किया...

विधायक ने हेलमेट चालको के सम्मान में रुकवाया काफिला, उपहार भी किया भेंट

0

 

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट।

Ro No- 13047/52

MCB/आपने अब तक विधायक मंत्रियों के काफिले को एम्बुलेंस को साइड देने के लिए रुकते देखा होगा। लेकिन अगर किसी नेता का काफिला हेलमेट पहने चालकों को देखकर रुक जाए तो आप यहीं कहेंगे कि हेलमेट जागरूकता को लेकर क्षेत्र की जनप्रतिनिधि सजग है। मंगलवार को अपने विधानसभा भरतपुर सोनहत क्षेत्र के जनकपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाने के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विधायक रेणुका सिंह ने अपना काफिला रुकवा दिया। वीओ। विधायक रेणुका सिंह जब जनकपुर जा रही थी तो इस बीच बहरासी गांव के बाद मसौरा ग्राम पंचायत के पास सड़क पर एक पुरूष व महिला हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुए जा रहे थे। विधायक रेणुका सिंह की नजर वाहन चालक पर पड़ी और उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे पुरुष व साथ मे हेलमेट पहनकर बैठी महिला को उपहार स्वरूप नगद राशि भेंट की और पुरुष व महिला का परिचय प्राप्त कर हेलमेट जागरूकता के लिए उन्हें बधाई दी। जिन हेलमेट वाहन चालकों का विधायक ने सम्मान किया वे शिक्षक और शिक्षिका है। तरतोरा प्राथमिक शाला में पदस्थ कृष्ण कुमार मिश्रा व प्राथमिक शाला शेरी में पदस्थ शिक्षिका धनपति एक्का है।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व विधायक रेणुका सिंह ने वहां मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मोदी जी ने जैसे आम जनमानस से पंच प्रण की अपील की है वैसे ही यह शिक्षक – शिक्षिका उसी का पालन कर रहे है। गांव में कोई हेलमेट चेकिंग करने वाला नहीं है, फिर भी ये खुद से नियम का पालन कर रहे है। यह शिक्षक एक नागरिक होने के कर्तव्य का पालन कर रहे है। अपने जान की सुरक्षा और लोगो के जान की सुरक्षा का कैसे करनी है ये, दोनों शिक्षक होने के साथ साथ समाज को एक संदेश भी दे रहे है। विधायक ने कहा, यदि आप वाहन चला रहे है और वाहन में बैठ भी रहे है तो हेलमेट पहनना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here