Home छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन ने किया दिवंगत साथी के परिवार की आर्थिक मदद

शिक्षक फेडरेशन ने किया दिवंगत साथी के परिवार की आर्थिक मदद

0

 

मृत्यु पर संदेह दुर्घटना से नहीं परन्तु एक साफ आपराधिक मामला जांच की करेंगी मांग संघ

Ro No- 13047/52

बीजापुर@जिले के कुटरू अंतर्गत 6 मार्च बुधवार को सहायक / समग्र शिक्षक फेडरेशन तथा शालेय शिक्षक संघ कुटरू, जोन के समस्त शिक्षको द्वारा पिछले दिनों 22 फरवरी को दुर्घटना में दिवंगत अपने साथी स्व सुक्कु राम वाचम के तेरहवीं के दिन एकजुट हुए व शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर परिवार को ढांढस बांधते हुए आर्थिक सहयोग के रूप में राशि 62600 रुपये फेडरेशन की ओर से दिया गया। इस सहयोग में कुटरू जोन के सभी शिक्षकों का विशेष रूप से सहयोग मिला साथ ही माटवाड़ा के कुछ शिक्षकगण भी इसमें शामिल हुए । इस कार्यक्रम में कुटरू जोन के फेडरेशन के अध्यक्ष भूपेंद्र मिच्छा ने कहा कि स्व सुककुराम वाचम की मृत्यु का कारण परिवार व शिक्षकों के बीच अभी भी एक संदेह का विषय बना हुआ है की उनकी मृत्यु दुर्घटना से नहीं परन्तु यह एक साफ आपराधिक मामला नजर आता है। वही शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम झाड़ी ने कहा की दुःख की इस घड़ी में पूरा शिक्षक परिवार दुखित परिवार के साथ खड़ा है। सुककुराम वाचम की मृत्यु की सही जांच हेतु संगठन की ओर से जल्द ही पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर व विधायक को बीजापुर को ज्ञापन दिया जाएगा। क्योंकि बीजापुर जिले का यह कुटरू का क्षेत्र काफी संवेदनशील है। इस घटना से सभी शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से रामेश्वर पोंदी, देवेंद्र शाह मंडावी, विजयभानु कुडियम, पिसेन्द्र कोरसा, जितेंद्र सलाम, हड़मोराम पोयाम, सुरेंद्र कोरसा, जयपाल निषाद, दसमोराम वेंजामी, कमल मौर्य, बलराम मिंज, बलराम वाचम, बसंत पोडियम, सुधाकर कोर्राम, सहित सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here