उत्तर बस्तर कांकेर, 06 मार्च 2024/ समाधान शिविर में प्राप्त नवीन वनाधिकार के प्रकरणों के निराकरण हेतु अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) के तहत् आवश्यक कार्यवाही किए जाने ग्रामों में 09 मार्च को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विशेष ग्रामसभा का आयोजन सुनिश्चित कर अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही विशेष ग्राम सभा सम्पन्न होने के उपरांत निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास शाखा) को 11 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए