Home छत्तीसगढ़ विकासखंड एवं जिला स्तरीय 51वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विकासखंड एवं जिला स्तरीय 51वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0


व्याख्याता श्यामा पटेल के नेतृत्व में कोतरा स्कूल के दो मॉडल जॉन स्तर के लिए हुए चयन..

शासकीय हाई स्कूल चांदमारी में आज दिनांक 7 मार्च 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायगढ़ बी.बाखला , सहायक संचालक शिक्षा के के स्वर्णकार के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी दीप्ति अग्रवाल के नेतृत्व में 51 वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2023-24 हेतु राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय है- समाज के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिक
स्वास्थ्य,पर्यावरण के लिए जीवन शैली,कृषि ,संचार और परिवहन इत्यादि टॉपिक पर विकासखंड से आए सभी विद्यार्थियों ने अपना ,अपना मॉडल प्रस्तुत किया। निर्णायक समिति द्वारा जोन स्तर के लिए, सेजेस कोतरा , नटवर स्कूल, हाई स्कूल चांदमारी ,मिडिल स्कूल चांदमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेरवानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी , सेजेस घरघोड़ा के विद्यार्थियों का मॉडल चयन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मीरा भगत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जिला रायगढ़, विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग से सेवानिवृत ईश्वर सराफ एवम् बी आर सी मनोज अग्रवाल, सीएससी सुरेश पटेल एवम् व्यख्याता बीर सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पहले विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ फिर जिला स्तरीय प्रतियोगिता। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने मॉडल को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान हाई स्कूल चांदमारी तथा द्वितीय स्थान सेजेस घरघोड़ा तृतीय स्थान सेजेस कोतरा।का रहा । जिसमें प्रथम एवं द्वितीय आने वाले स्कूल का जोन स्तर के लिए चयन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इरियल टोप्पो, अर्चना स्वर्णकार, हेड मास्टर प्रेमलता चंदेल, हेड मास्टर मनीष त्रिपाठी, शनी खांडे, नंदकुमार पटेल, भरत नामदेव, पुनीराम चौहान, सरोज वाला मिश्रा, कपूर कांति भगत एवम् पूरे हाई स्कूल चांदमारी के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here