कांकेर । शालाओं में योग को बढ़ावा देने के लिए शासकीय शालाओं के शिक्षकों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण दिनांक 4 3.2024 से 8 3.2024 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांकेर में आयोजित किया गया जिसमें जिले के विभिन्न प्राथमिक माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 50 शिक्षकों को योग विद्या में पारंगत किया जा रहा है जिसमें प्रातः 6 बजे से शिक्षक योग की विधाओं को सीखते हैं और योगाभ्यास करते हैं इस प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक कुन्दन साहू, कुमार साहू एवं उपेश्वर ठाकुर के द्वारा अष्टांग योग के अलावा आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा के गुर भी शिक्षकों को सिखाया जा रहा है इसके साथ ही योग की आवश्यकता एवं महत्व को भी बताया जा रहा है और योग के द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य तथा व्यक्तित्व विकास कैसे हो इसके भी तरीके सिखाए जा रहे हैं कार्यक्रम के चौथे दिन शिक्षकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरंजक प्रस्तुति की गई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में योग विषय के जानकारी अतिथियों मुंगेर योग विद्यालय से मोहन सेनापति ,आर्ट ऑफ लिविंग से डॉक्टर अंजली नरेटी ,पतंजलि योग समिति से डॉक्टर डी एल पटेल के माध्यम से भी योग की बारीकियां को बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डाइट कांकेर के उप प्राचार्य बालाराम सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक विद्यालयों और समाज में योग के विस्तार में योगदान देंगे।..