Home Blog PM Modi: असम-अरुणाचल को करोड़ों की सौगात, आज असम में 18 हजार...

PM Modi: असम-अरुणाचल को करोड़ों की सौगात, आज असम में 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं,दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग और स्टैच्यू ऑफ वैलोर का उद्घाटन

0

PM Modi: Gift worth crores to Assam-Arunachal, today projects worth Rs. 18 thousand crores, world’s highest tunnel and Statue of Valor inaugurated in Assam.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग देश को समर्पित करेंगे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इयह टनल 13,000 फुट ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। डबल लेन वाला यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। इसके अलावा पीएम ईटानगर में 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह काजीरंगा अभयारण्य का भ्रमण करेंगे। यहां से पीएम ईटानगर जाएंगे।

Ro No - 13028/44

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि ‘…आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ शामिल होने का अवसर मिला. पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है.’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर असम यात्रा पर जाएंगे और आज शाम 4 बजे तेजपुर एयरपोर्ट से सीधे काजीरंगा जाएंगे। जहां वे अगली सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी व जीप सफारी का आनंद लेंगे। होलोंगा पथार के लाहदैगड़ में वीर लाचित बोरफुकन की 125 फुट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ के नाम से जाना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here