Home कांकेर ग्राम पलेवा में महाशिवरात्रि के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

ग्राम पलेवा में महाशिवरात्रि के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

0

 

8 मार्च 2024 को ग्राम पलेवा में प्रथम बार पलेवा के हृदय स्थल में स्थित गोकर्रातालाब के पावन शिव मंदिर में सामुहिक रूप से संगीतमय यज्ञ-हवन,प्रवचन एवं विश्व महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित भेषिका रानी साहू शिक्षक ने अपने उदबोधन में महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे आकर काम करने,अपने बच्चों को संस्कारी बनाने व परिवार में लिंग के आधार पर कार्य का निर्धारण न करते हुए अपने बच्चों को सब काम सिखाने की अपील किया गया,जिससे समाज मे समानता स्थापित किया जा सके।

Ro No- 13047/52

कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिजनों द्वारा अशिव तत्वों (बुराइयों)का त्याग कर अपनी सुधार के साथ-साथ परिवार,समाज एवं राष्ट्र को श्रेष्ठ, समुन्नत बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव संकल्प परिवार ग्राम पलेवा के सभी पदाधिकारियों एवं समस्त भाइयों-बहनों,माताओं का भरपूर योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here