हितग्राही श्रीमती ललिता, पिंकी, इंदिरा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का माना आभार
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 मार्च 2024 / महतारी वंदन योजना के तहत आज पूरे प्रदेश में पात्र हितग्राहियों को राशि वितरण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचीं हितग्राही श्रीमती इंदिरा रजक ने महतारी वंदन योजना के तहत राशि मिलने पर उत्साहित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। इसी प्रकार शीतलापारा निवासी श्रीमती पिंकी निषाद और श्रीमती ललिता ने भी योजना के तहत आज राशि मिलने पर बहुत खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस राशि से दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार योजना के तहत जिले की सभी पात्र हितग्राहियों ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मोदी की गारंटी लागू होने से हम सभी महिलाओं को कई योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।