Home कांकेर साप्ताहिक बाजार में “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” महिला जागरूकता सप्ताह का...

साप्ताहिक बाजार में “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” महिला जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया

0

जिला कांकेर पुलिस द्वारा महिला जागरुकता सप्ताह के द्वितीय,तृतीय दिवस को नया बस स्टैंड कांकेर और ग्राम सरोना के साप्ताहिक बाजार में “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” महिला जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।
द्वितीय,तृतीय दिवस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.कल्याण एलिसेला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा नोडल अधिकारी (महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह) श्री गिरिजाशंकर साव उप पुलिस अधीक्षक कांकेर व श्रीमती नुपुर उपाध्याय उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में जिले में गठित महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह टीम द्वारा “अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की” महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के द्वितीय दिवस को कांकेर के नया बस स्टैंड में उपस्थित मितानिनों व अन्य ग्रामीण महिलाओं को तथा ग्राम सरोना के साप्ताहिक बाजार में उपस्थित ग्रामीणों को घरेलु हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ, दहेज प्रतिषेध, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, गुड टच बैड टच आदि के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here