Home Blog अपूर्ण आवास को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए लैलूंगा एसडीएम...

अपूर्ण आवास को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए लैलूंगा एसडीएम अक्षा गुप्ता ने दिए कड़े निर्देश

0

सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा, आज दिनांक 11 मार्च को अपूर्ण आवास को समय सीमा से पूर्ण करने के लिए लैलूंगा अनुविभागीय दण्डाअधिकारी अक्षा गुप्ता ने क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान निरीक्षण करते हुए जिन ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित गांवों में अपूर्ण आवास जो लंबे अर्शे से बंद पड़े हैं उसे प्रगति से काम करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि आप लोग आवास के काम को समय सीमा के अंदर तत्काल प्रभाव से पूर्ण करें भ्रमण के दौरान पिपराही कोंडकेल एवं सुबरा में 18,/19 20/21 के हितग्राहियों के अपूर्ण आवास शीघ्रता से पूर्ण करने की बात कही संवेदनशील अनुविभागीय दण्डाअधिकारी अधिकारी ने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर आवास पूर्ण नहीं होंगे तो पेशी में भी आपको उपस्थित होना पड़ेगा उनके साथ लैलूंगा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम सिंह मरकाम भी थे जिन हितग्राहियों के आवास अपूर्ण है आमने-सामने बुला कर बात किया जैसे ईशुदान, समारु, सुखदेव, शनियारों, मनीराम, राजाराम, लक्ष्मी,आदि शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here