Home छत्तीसगढ़ थाना परिसर में चला सफ़ाई अभियान, थाना प्रभारी समेत जवानों ने की...

थाना परिसर में चला सफ़ाई अभियान, थाना प्रभारी समेत जवानों ने की सफ़ाई

0

 

रतनपुर थाना परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना परिसर की साफ़ सफाई की गई एवं पौधा रोपण भी किया गया। रतनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के नेतृत्व में फावड़ा, खुरपा, झाडू आदि लेकर पूरे परिसर व थाने के सामने सूखी खड़ी घास व झाडिय़ां और गंदगी की सफाई की गयी। सफाई के प्रति पुलिस वालों के इस तरह के काम की नागरिकों ने भी सराहना की।

Ro No- 13047/52

प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने यह भी बताया कि रतनपुर थाना परिसर का सफाई के साथ पुलिस सिपाहियों की बैरक की भी सफाई की गई। थाने के आसपास अनावश्यक सूखे हुए झाड़ियां को हटाया गया, साथ ही जरूरी दस्तावेजों को सहेजा गया।

वहीं फरियादियो के बैठने के स्थान पर भी सफाई अभियान चलाया गया। समस्त स्टाफ को यह भी बताया गया कि पान मसाला, गुटखा तथा धूम्रपान करने वालों को दण्डित किया जायेगा।

इस सफाई अभियान में प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर,उप निरिक्षक कमलेश बंजारे, सहा उप निरीक्षक मेलाराम कठौतीया, ढोला राम मरकाम प्रधान आरक्षक – सत्य प्रकाश यादव, अली अकबर गजेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह, कुंवर सिंह आरक्षक- दीपक मरावी, नंद‌कुमार यादव, अजय सोनी, रामधीर टोप्पो अविनाश शर्मा संजय यादव अमित कमल बसंत मानिकपुरी महेन्द्र नेताम संजय खाण्डे कौशल खुटे कीर्ति पैकरा लेखपाल खुसरो कृष्णा बींझवार महिला आरक्षक- स्वाति बंजारे अनिषा कश्यप मौजूद रहें।

रतनपुर थाना पुलिस के निरीक्षक देवेश राठौर के साथ पुलिस जवानों और नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने भी अपना योगदान दिया है। अब थाना आने वाले नागरिकों को स्वच्छ माहौल मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here