मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली- लोरमी -आपको बात दे कि आज 11मार्च 2024 को प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत तिथि भोजन को छत्तीसगढ़ सरकार ने न्योता भोजन के नाम से योजना लागू की गई हैं।यह योजना सामुदायिक भागीदारी पर आधारित हैं।इस योजना के तहत राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन, विवाह, वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते हैं।इस योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर संकुल केन्द्र ढोलगी विकास खण्ड लोरमी जिला मुंगेली को गुनापुर निवासी श्रीमति कुमारी बाई पति घनश्याम साहू के द्वारा शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा तथा पुत्री राधा को द्वितीय पुत्री रत्न प्राप्ति के अवसर पर न्योता भोजन कराया गया।जिसमें केला, खीर, पूड़ी, गोभी आलू सब्जी ब्यवस्था किया गया।इस अवसर पर उनके परिवार से घनश्याम, दीपक, किशन, द्रौपती, आशा, सालिक राम उपस्थित थे।न्योता भोजन पाकर सभी बच्चे खुश हुए।संकुल के केन्द्र ढोलगी के शैक्षिक समन्वयक कृष्णा राजपूत ने कहा कि शाला के विकास एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए समुदाय की सहयोग की बहुत जरूरी है बिना समुदाय के सहयोग के विकास हो पाना सम्भव नही है।इस अवसर पर शाला में अतिथि के रूप में आये हुए श्री मनी राम राजपूत ने इस योजना की सराहना कि तथा विद्यार्थियों के लिए लाभ दायक हैं कहा।इस अवसर पर शाला में प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर शिक्षक रूपेश राजपूत ,smc अध्यक्ष कुमार साहू, सफाईकर्मी कोमल यादव रसोईया कुमारी,सरोजिनी बैगा आदि उपस्थित रहे।