उत्तर बस्तर कांकेर, 12 मार्च 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 कांकेर (अजजा) हेतु संबंधित क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को इव्हीएम मशीनों की कमिशिनिंग एवं सीलिंग कार्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्री अभिजीत सिंह द्वारा दायित्व सौंपा गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 56- सिहावा (अजजा), 59-संजारी बालोद, 60- डौण्डीलोहारा (अजजा), 61-गुण्डरदेही, 79-अंतागढ़ (अजजा), 80-भानुप्रतापपुर (अजजा), 81-कांकेर (अजजा) और 82-केशकाल (अजजा) के अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को इव्हीएम मशीनों की कमिश्ंिनग तथा सीलिंग कार्य हेतु अधिकृत किया गया है।