मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित कर अंतरित की राशि
उत्तर बस्तर कांकेर, 12 मार्च 2024/ कृषि उन्नति योजना के तहत किसानों को आदान सहायता राशि वितरण समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में आयोजन हुआ, जिसमें बालोद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर राज्य के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि बटन दबाकर सीधे उनके खाते में अंतरित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया। बालोद में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं वर्चुअल माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए। जिला स्तरीय आयोजन में जिले के लगभग 92 हजार 143 पंजीकृत किसानों के खातों में कुल 04 अरब 51 करोड़ 37 लाख 59 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। इसमें जिले के विधानसभा कांकेर के अंतर्गत 13413 लाख रूपए की राशि, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 17443 लाख और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 14345 लाख रूपए शामिल है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य श्री नरोत्तम पडोटी एवं कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषि उन्नति योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि दी जा रही है। इस वर्ष प्रदेश में सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर बंपर धान की खरीदी हुई है। महतारी वंदन योजना भी शुरू हो गई है, जिसके तहत महिला हितग्राहियों को प्रति माह एक हजार रूपए मिलेगी। शासन द्वारा मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए श्री रामलला दर्शन योजना का भी शुभारंभ हो गया है, जिसके तहत राज्य के नागरिकों को भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। इसके तहत अब तक दो चरणों में श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के गारंटी में राज्य के किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वायदा किया था, जिसे पूरा करते हुए आज किसानों के खाते में अंतर की राशि अंतरित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया, जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित कृषकों ने देखा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषकगण उपस्थित थे।