Home छत्तीसगढ़ ग्राम विकास के लिए प्लानिंग टीम का किया गया गठन

ग्राम विकास के लिए प्लानिंग टीम का किया गया गठन

0

उत्तर बस्तर कांकेर 13 मार्च 2024/ कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नाथियानवागांव में जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत को मजबूत करने के लिए सभी पंचायत कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। ग्रामीणों ने पंचायत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बेहतर कार्य एवं गांव के लोगों के सहयोग से शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन, टीकाकरण अभियान की सफलता और शत-प्रतिशत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर गांधी फेलो की प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के संबंध में बताया। उन्होंने सरकार के एलएसडीजी लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक ग्राम पंचायत को एकजुट करके एक स्वास्थ्य ग्राम पंचायत में तब्दील करने एवं सरपंच के निर्देशन में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए सहायता टीम ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here