– जोगी मठ में श्रीराधा कृष्ण मंदिर में झेरिया नाई समाज को मिटा देने वाले आरोपी व्यक्ति पर विरोध करते हुए कार्रवाई सहित सभा में कई महती निर्णय लिये गये
कांकेर। झेरिया नाई समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कलंकपुर जोगीमठ में बैठक संपन्न हुआ। बैठक पूर्व सेन समाज इष्ट देव सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर एवं जोगी मठ पर विराजमान श्रीराधा कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना बैठक का शुभारंभ किया गया। इस बैठक में सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सेन की अध्यक्षता में सभा प्रारंभ की गई।बैठक को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा उद्बोधन करते हुए जोगी मठ को लेकर जोगीमठ मंदिर समिति के व्यक्तियों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया गया, जिस विषय को देखते हुए गंभीरता पूर्व तात्कालिक दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से झेरिया सेन समाज के द्वारा बनाया गया जोगीमठ मंदिर में समाज के पूर्वजों के द्वारा 40 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर में श्रीराधा कृष्ण मंदिर में झेरिया सेन समाज लिखा गया था, उसे मिटा कर सेन समाज कर दिया गया। गंभीरता से मंथन करते हुए जिस व्यक्ति के द्वारा यहां गंभीर कृत्य किया गया है उसे व्यक्ति के खिलाफ सेन समाज के सभी समाजजनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए तात्कालिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सामाजिक कार्रवाई करते हुए तत्काल पत्र प्रेषित किया गया है और उसे एक सप्ताह का समय देते हुए बैठक में उपस्थित होने के लिए भी कहां गया है। सभा के दौरान छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज के प्रदेश सचिव, एवं छत्तीसगढ़ प्रांत झेरिया सेन समाज के संस्थापक सदस्य भुवन लाल कौशिक के द्वारा समाज के सभी पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराया गया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम सेन, प्रदेश सचिव प्रद्युमन श्रीवास, तुकाराम भारद्वाज , राधे कौशिक, रामकरण कौशिक, धर्मेंद्र सेन, रूकम सेन, हेमंत कौशिक, परमा सेन, यादव राम सेन, जनार्दन सेन ,तुलसीराम सेन, जीवधान सेन, अशोक सेन एवं प्रदेश स्तर के सभी सम्माननीय पदाधिकारी सभी सम्माननीय सदस्य एवं जोगीमठ परिक्षेत्र इकाई के सभी पदाधिकारी सभी सम्माननीय और विभिन्न जिले से आए हुए सभी सम्माननीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।..