Home छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र बड़े मुड़पार में खुले आम कराया जा रहा...

ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र बड़े मुड़पार में खुले आम कराया जा रहा है नकल…. जिम्मेदार मौन….

0

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े मुड़पार में ओपन स्कूल का परीक्षा शुरू हो चुका है जहां दूर दराज से परीक्षार्थी अपने रिश्तेदारों को लेकर मोटरसाइकिल में परीक्षा देने पहुंच रहे हैं 14 तारीख को दसवीं विज्ञान विषय का परीक्षा था जहां बड़े मुड़पार परीक्षा केंद्र में भारी अव्यवस्था का आलम दिखा बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के रिश्तेदार परीक्षा केंद्र के खिड़की से नकल सामग्री पहुंचाने के लिए पहुंच रहे थे दीवालफांद कर जिन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था मीडिया की टीम जब परीक्षा केंद्र का सच्चाई जानने के लिए पहुंचे थे तो वह भी आवक रह गए परीक्षा केंद्र के चारों और रिश्तेदार पुस्तक गाइड लेकर लगातार उत्तर फाढ़ कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं इसे देखकर लग रहा था केंद्राध्यक्ष परीक्षा केंद्र में जानबूझकर नकल करवा रहा है कुछ लोग तो सीधा आरोप लगा रहे थे उनके द्वारा नकल करने के लिए पैसा दिया गया है वहीं परीक्षा केंद्र में सामने का गेट बंद करवा दिया गया था सामने पुलिस तक की व्यवस्था नहीं थी । यहां की व्यवस्था को देखकर आप चौंक जाएंगे परीक्षा सेंटर ऐसा जगह पर पिछले 3 साल से बनाया जा रहा है जहां परीक्षा दल किसी भी हाल में नहीं पहुंच सकता जबकि इस परीक्षा केंद्र में हर विषय में 200 से 300 परीक्षार्थी रायगढ़ सारंगढ़ जांजगीर कोरबा से परीक्षा देने पहुंच रहे हैं वही यहां के प्राचार्य जो की 2016 से एक ही जगह पर पदस्थ है जो की शारीरिक रूप से दिव्यांग है ऐसे प्राचार्य को केंद्राध्यक्ष बना दिया गया है ऐसे में लगता है कि शक्ति जिला के शिक्षा अधिकारी के संरक्षण के बगैर इस प्रकार से परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सकता क्योंकि यहां तक पहुंचाने के लिए डभरा ब्लॉक पार करके बड़े मुड़पार इंटीरियर जगह में पहुंचा जा सकता है ।वैसे ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा अमनदुला के स्कूल में जहां पर्याप्त सुविधा है को परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता था जो रोड से लगा हुआ है जहां अधिकारी निरीक्षण करने आसानी से पहुंच सकते हैं बावजूद इस दूर दराज के अंतिम छोर पर बसे गांव बड़े मुड़पार को ओपन स्कूल का परीक्षा केंद्र बनाया जाना किसी के समझ में नहीं आ रहा है 2008 में जिस प्रकार से जांजगीर जिला पोरा बाई का नाम से नकल लिए के प्रसिद्ध था उसकी याद लोगों के जेहन में आने लगी है अब देखने वाली बात होगी कि शक्ति जिले के नए कलेक्टर क्या कार्यवाही करते हैं क्या ओपन स्कूल का परीक्षा केंद्र अन्य जगह स्थानांतरित किया जाता है या फिर केंद्राध्यक्ष को बदलकर चाक चौबंद व्यवस्था कराया जाता है ताकि परिंदा भी परीक्षा केंद्र के आसपास पर न मार सके। ताकि नकल के लिए बदनाम होने से जिला बच सके।

Ro No- 13047/52

आज मैं जिला पंचायत के बैठक में था कल जाकर निरीक्षण करूंगा ।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालखरौदा (एम एल प्रधान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here