कांकेर । विकासखंड कांकेर अंतर्गत संकुल केंद्र नाथिया नवागांव के प्राथमिक शाला गौरगांव में पालक गिरधारी राम साहू द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच केजू राम बघेल, वार्ड पंच, पालक, संकुल समन्वयक तिलक राम निषाद, सुश्री श्रद्धा चंद्रवंशी प्रधानपाठक, ममता नेताम सहायक शिक्षक, आशिष शर्मा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गौरगांव एवं बच्चे सम्मिलित रहे।
Ro No- 13047/52