Home Blog पीसीसी चीफ का कार्टून’, कांग्रेस ने पोस्‍ट किया BJP का वाशिंग मशीन...

पीसीसी चीफ का कार्टून’, कांग्रेस ने पोस्‍ट किया BJP का वाशिंग मशीन वाला पोस्टर वार’,कांग्रेस ने भगवा पार्टी पर कसा तंज

0

PCC Chief’s cartoon’, Congress posted BJP’s washing machine poster ‘War’, Congress took a jibe at the saffron party

छत्‍तीसगढ़ के चुनावी रण में पोस्‍टर वार तेज हो गया है। कांग्रेस ने भी कार्टून के जरिये बीजेपी पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है। इधर, आज बीजेपी ने पीसीसी चीफ का कार्टून वाला पोस्‍टर जारी किया है।

Ro No- 13047/52

रायपुर। लोकसभा के चुनावी रण में बीजेपी ने पोस्‍टरवार चला रखा है। पार्टी एक-एक कर कांग्रेस के 5 प्रत्‍याशियों को लेकर सोशल मीडिया में कार्टून वाला पोस्‍टर जारी कर चुकी है। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी एक पोस्‍टर जारी किया है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी वाशिंग मशीन नाम दिया है। इस पोस्‍ट के जरिये कांग्रेस ने सरगुजा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी चिंतामणी महाराज और बीजेपी पर निशाना साधा है। इस पोस्‍टर पर लिखा है कि बीजेपी में जाते ही चिंता की चिंता खत्‍म एसीबी के एफआईआर में हुआ नाम गायब।

कांग्रेस इस मामले में प्रेसवार्ता लेकर भी आरोप लगा चुकी है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार ईडी के पत्र के आधार पर एसीबी ने कथित कोयला घोटाला में एक एफआईआर दर्ज किया था। एफआईआर में 10वें नंबर पर चिंतामणी का नाम था। कांग्रेस के तत्‍कालीन सामरी विधायक चिंतामणी पर कोयला घोटाला के आरोपियों से पैसा लेने का आरोप था। कांग्रेस के अनुसार चिंतामणी के बीजेपी में शामिल होते ही एफआईआर से चिंतामणी का नाम हटा दिया गया है।

उधर कांग्रेस के इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिंतामणि महाराज ने कहा है कि, विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है। मुझे एफआईआर की कोई जानकारी नहीं है। जिसके बारे में जानकारी नहीं है, उस पर बोलना ठीक नहीं है। चिंतामणि महाराज ने आगे कहा कि, जनता सब समझती है, जनता समय आने पर फैसला करेगी। उनहोंने कहा कि, भाजपा पर देश की जनता का भरोसा है, कांग्रेस के छलावे में जनता आने वाली नहीं है।

कांग्रेस को वॉशिंग पाउडर वाले विज्ञापन के साथ भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसकी राज्य सरकारें डबल वॉशिंग मशीन व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं रह गई हैं, जहां पिछले पाप साफ हो जाते हैं। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर वॉशिंग पाउडर वाले विज्ञापन का ग्राफिक पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा है- दूध सी सफेदी भाजपा से आए, कलंकित नेता भी खिलखिल जाए।

कांग्रेस की ओर से यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब पूर्वोत्तर में तीन सरकारों को शपथ दिलाई जानी हैं। इनमें एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा के नेतृत्व वाला मेघालय भी शामिल है। मेघालय में संगमा के नेतृत्व वाली सरकार भाजपा का समर्थन हासिल है। इसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी सरकार को सबसे भ्रष्ट कहा था और अब पार्टी उनके साथ ही हाथ मिला रही है।

वॉशिंग पाउडर से ज्यादा कुछ नहीं भाजपा की राज्य सरकारें’
आज प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में दो तथाकथित डबल इंजन सरकारों को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसमें से एक तीसरी (सरकार) जल्द ही एक उनका अनुसरण करने वाली है। भाजपा की राज्य सरकारें डबल वाशिंग मशीन सरकारों के अलावा और कुछ नहीं बन गई हैं, जहां प्रधानमंत्री की छवि को मजबूत करने में मदद करने के लिए पिछले पापों को साफ किया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस के कुछ चर्चित चेहरों के BJP में शामिल होने के मद्देनजर विपक्षी दल से सवाल किया कि क्या इसकी कोई गारंटी है कि उसके नेता सत्ता में आने पर उसके साथ बने रहेंगे और भगवा दल में शामिल नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here