Home कांकेर साक्षरता अभियान के तहत आंकलन महापरीक्षा 17 मार्च को

साक्षरता अभियान के तहत आंकलन महापरीक्षा 17 मार्च को

0

कलेक्टर ने महापरीक्षा अभियान में शत-प्रतिशत सहभागिता की अपील की
उत्तर बस्तर कांकेर, 15 मार्च 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिये आंकलन हेतु महापरीक्षा 17 मार्च 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस महापरीक्षा अभियान में अधिक से अधिक परिक्षार्थियों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें और इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं।
उल्लेखनीय है कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कुल 97 हजार 707 साक्षर हुए, जिसमें 62 हजार 720 महिला तथा 34 हजार 987 पुरूष है। इसी प्रकार ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के तहत् कुल 07 हजार 847 परीक्षार्थी साक्षर हुए हैं, जिसमें 6 हजार 92 महिला एवं एक हजार 755 पुरूष है। इसलिये जिले में ‘‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’’ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिये कांकेर जिले को 18 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राधिकरण द्वारा दिया गया है। आगामी 17 मार्च 2024 को आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 07 हजार का लक्ष्य दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here