उत्तर बस्तर कांकेर, 16 मार्च 2024/ वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह में नागरिकों की सुविधाओं एवं शासकीय राजस्व की दृष्टि से अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय, कोषालय एवं संबंधित बैंक खुले रहेंगे। जिला पंजीयक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार मार्च माह में 17 मार्च, 23 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च एवं 31 मार्च को अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य होगा।