उत्तर बस्तर कांकेर, 17 मार्च 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह द्वारा दण्डाधिकारियों को थाना एवं चौकी क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार कांकेर थाना के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी श्री अरूण कुमार वर्मा, कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सुरेश कुमार राय, श्री विकास कुमार जैन एवं श्री अभिषेक देवांगन, नरहरपुर थाना क्षेत्र के लिए सुश्री भाग्यश्री, दुधावा चौकी के लिए श्री संजय राय, चारामा थाना क्षेत्र के लिए श्री राहुल कुमार रजक एवं श्री कृष्ण कुमार पाटले, हल्बा चौकी क्षेत्र के लिए श्री प्रवीण नेताम, भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के लिए सुश्री आस्था राजपूत, लोहत्तर थाना एवं दमकसा चौकी के लिए श्री सुरेन्द्र कुमार उर्वसा, कच्चे चौकी एवं कोरर थाना क्षेत्र के लिए श्रीमती योगिता पाथरे, दुर्गूकोंदल थाना और कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र के लिए उमाशंकर जायसवाल, अंतागढ़ थाना क्षेत्र के लिए नरेन्द्र कुमार बंजारा, ताड़ोकी रावघाट थाना क्षेत्र सिकसोड़ के लिए श्री खीरसागर नाथ बघेल, आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के लिए श्री उमेश चौहान, पखांजूर थाना क्षेत्र के लिए श्री अंजोर सिंह पैकरा, बड़गांव, परतापुर, गोण्डाहुर और कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के लिए श्री कुलदीप ठाकुर और बांदे तथा छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के लिए श्री भरतलाल ब्रम्हे को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।