Home कांकेर लोकसभा आम निर्वाचन-2024 : शासकीय एवं निजी स्थानों से हटाए गए पोस्टर...

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 : शासकीय एवं निजी स्थानों से हटाए गए पोस्टर एवं बैनर 

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 17 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर नारे लेखन एवं बैनर पोस्टर तथा विद्युत और टेलीफोन के खंभों पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडियां लगाई जाती हैं, जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 का प्रयोग करते हुए इसे हटाने के निर्देश दिये थे। इसके तहत सार्वजनिक सम्पति से 300 दीवार लेखन, 514 पोस्टर, 438 बैनर और 302 अन्य प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं। इसके अलावा निजी सम्पति अंतर्गत 68 दीवार लेखन, 34 पोस्टर, 43 बैनर और 01 अन्य प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं। इस प्रकार अब तक सार्वजनिक स्थलों में कुल 01 हजार 554 तथा निजी स्थलों में 146 सहित यानी कुल 01 हजार 700 पोस्टर-बैनर हटाये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here