Home Blog कोबरा कांड में बुरे फंसेंगे एल्विश यादव, पास में मिला गांजा, नारकोटिक...

कोबरा कांड में बुरे फंसेंगे एल्विश यादव, पास में मिला गांजा, नारकोटिक ड्रग का भी किया इस्तेमाल! NGO के अधिकारी ने की शिकायत; लगाए कई गंभीर आरोप

0

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम करते थे. एल्विश यादव पर अब NDPC (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में एल्विश

एल्विश यादव को कोबरा कांड मामले में बीते दिन 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था. एल्विश पर आरोप है कि वो रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं. उनपर ड्रग्स को फाइनेंस पर करने का भी आरोप है. कोर्ट के आदेश के बाद एल्विश को इस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया है. वो फिलहाल जेल में बंद हैं.इसी बीच पूछताछ में एल्विश ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि वो सांपों के जहर के सप्लाई मामले में आरोपी साथियों संग पहले भी मिल चुके हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले एल्विश को दोस्तों संग एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वो अपने दोस्तों के साथ दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी एन्जॉय करते दिखे थे. पार्टी में मौजूद लोगों संग एल्विश पहले से संपर्क में थे.उन्होंने अब इस बात को कुबूल किया है.

Ro No - 13028/44

NGO के अधिकारी ने की शिकायत; लगाए कई गंभीर आरोप

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने सागर ठाकुर नाम के एक यूट्यूबर को पीट दिया था, जिसपर सागर ने एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि दोनों के बीच का विवाद रविवार को सुलझ गया, दोनों ने एक साथ तस्वीर भी पोस्ट की है। लेकिन अब एक दूसरे मामले में एनजीओ पीएफए पदाधिकारी ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दी है। यह शिकायत वन्य जीव तस्करी और रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में दर्ज कराई गई है। एनजीओ के अधिकारी ने एल्विश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

लगातार मिल रही धमकियां

जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव के खिलाफ पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी है। गौरव का कहना है कि उन्होंने स्नेक वेनम गिरोह का खुलासा करते हुए नोएडा सेक्टर-49 थाने में यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके गिरोह के साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं। बीते दिनों नंदग्राम थाना क्षेत्र में भी उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाने के बाद अज्ञात लोगों ने धमकी दी थी। इस संबंध में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।गौरव गुप्ता का कहना है कि एल्विश यादव ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उसने उन्हें घर से उठाने की धमकी दी है। गौरव ने अपनी और अपने भाई सौरभ गुप्ता की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि व्हाट्सएप पर शिकायत प्राप्त हुई है। थाने पर कोई शिकायत नहीं दी गई है। घटनाक्रम भी यहां से संबंधित नहीं है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here