Home Blog एरिया 11 की एरिया आफिसर लीनेस श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा एरिया मीट...

एरिया 11 की एरिया आफिसर लीनेस श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा एरिया मीट मान्या सम्पन्न

0

Area meet celebrated by Area Officer Lines of Area 11, Smt. Archana Mishra

सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था आल इंडिया लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति की ओर से सत्र 2024 की एरिया आफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा की अध्यक्षता में हाॅटल एकार्ड
में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत होस्ट क्लब, लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति के सदस्यों के द्वारा आमंत्रित क्लब के सदस्यों एवं PST को रोली टीका लगाकर किया गया। सर्वप्रथम आमंत्रित मुख्य अतिथि लीनेस श्रीमती अनिता कपूर, विशिष्ठ अतिथि ए एस पी सुरेशा चौबे एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, एरिया आफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा, एरिया एडवाइजर लीनेस श्रीमती सुमिता पाण्डेय, सचिव लीनेस श्रीमती अलका जैन, रायगढ़ राजकुमारी माननीय विजय श्री, लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति की अध्यक्ष लीनेस हेमा शाह को मंचासीन ससम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित एवं छत्तीसगढ़ महतारी को पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात एरिया आफिसर के द्वारा घण्टी बजाकर सभा आरंभ की घोषणा की गई। लीनेस क्लब ध्वज वंदना एरिया सचिव लीनेस अलका जैन के द्वारा किया गया इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत कुबेर के पौधे से किया गया। सेवा गतिविधि के अंतर्गत कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के कमजोर एवं निर्धन बच्चों के द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें अमन विश्वकर्मा के द्वारा गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य, स्वाती वैष्णव के द्वारा सरस्वती वंदना, तथा गरिमा, सुदीक्षा, तेजस्विनी, आलिया ने आकर्षक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों को एरिया आफिसर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। एरिया आफिसर का खूबसूरत जीवन परिचय लीनेस श्रीमती रीता पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया। एरिया आफिसर लीनेस अर्चना जी ने अपने उद्बोधन में सभी क्लबों को अच्छे – अच्छे कार्य करते रहने पर जोर दिया एवं सत्र 2024 को सेवा कार्य की ऊँचाईयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। एरिया एडवाइजर लीनेस श्रीमती सुमिता पाण्डेय जी ने अपनी भाषण में बेहतरीन कार्य करने पर जोर देने की बात कही। एरिया सचिव लीनेस अलका जैन जी ने सभी क्लबों के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों की रिपोर्टिंग सभा में प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट लीनेस श्रीमती अनिता कपूर द्वारा पहले सेल्फी गेम कराया गया तथा शानदार स्कूलिंग की गई। इसके पश्चात एरिया आफिसर द्वारा सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव, एव कोषाध्यक्ष को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति की अध्यक्ष लीनेस हेमा शाह, सचिव लीनेस सबिता गेरा, कोषाध्यक्ष लीनेस रेणु बेरीवाल, लीनेस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा की अध्यक्ष लीनेस बासंती सरकार, सचिव लीनेस अंजू बंसल, कोषाध्यक्ष लीनेस विनिया कारमोरे, लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली की अध्यक्ष लीनेस रजनी मिश्रा, सचिव लीनेस बबली कुलवेदी, कोषाध्यक्ष लीनेस रूपांजली देशमुख, लीनेस क्लब रायगढ़ ग्रेटर की अध्यक्ष लीनेस संगीता शर्मा, सचिव लीनेस कृष्णा चौहान, कोषाध्यक्ष लीनेस लीला देवी महंत, लीनेस क्लब रायगढ़ रूलर कीअध्यक्ष लीनेस वीना चौहथा, सचिव लीनेस शीतल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लीनेस प्रीति मित्तल उपस्थित रहे। लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति
की पूर्व अध्यक्ष अरूणा शर्मा को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि ए एस पी सुरेशा चौबे जी ने महिलाओं के समानता के अधिकार विषय पर महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रेरणा दायक शानदार भाषण देकर जोश बढाया, वही नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी जी ने क्लब के द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते रहने पर सभी लीनेस बहनों के लिए तालियाँ बजाई एवं नमन किया। मंचासीन समस्त अतिथियों को एरिया आफिसर द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया। सभी क्लबों के द्वारा एरिया आफिसर का सम्मान किया गया। रायगढ राजकुमारी विजय श्री द्वारा लोकनृत्य करने वाले बच्चों को चक्रधर समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका देने का वादा किया गया। अंत में शानदार एरिया मीट मान्या की मंच संचालिका लीनेस श्रीमती पुष्पलता वासनिक के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here