Home कांकेर बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित, संदेहजनक लेन-देन संबंधी सूचना देने...

बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित, संदेहजनक लेन-देन संबंधी सूचना देने को कहा गया

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 18 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आज विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में शाखा प्रबंधकों को निर्वाचन के दौरान संदेहजनक लेन-देन के संबंध में आवश्यक सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिदिन देने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अभ्यर्थियों को निर्वाचन के प्रयोजनार्थ बैंक खाता खोलने के लिए समर्पित काऊंटर की व्यवस्था करने, खाते में जमा तथा आहरण को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करने की भी बात कही गई। इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा यथार्थ एवं उचित नगदी, परिवहन संबंधी जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री रामानंद कुंजाम, श्री लारेंस कुमार एवं लीड बैंक मैनेजर श्री खलखो उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here