Home Blog एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान मान लिया कि वह उन सभी...

एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान मान लिया कि वह उन सभी लोगों से मिल चुके हैं, जिनको पुलिस ने इस केस में अरेस्ट किया है.

0

During interrogation, Elvish Yadav admitted that he had met all the people who were arrested by the police in this case.

नोएडा पुलिस ने सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनका एल्विश यादव से कनेक्शन है. मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Ro No - 13028/44

रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी के केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है. अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई और लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है.
सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. ईश्वर और विनय नाम के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इनका एल्विश यादव और पहले गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से कनेक्शन है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

नोएडा पुलिस कई और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई फार्म हाउसेस पर आयोजित होने वाली रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी में शामिल होने का आरोप है.
नोएडा पुलिस ने रविवार को मामले में पूछताछ के लिए एल्विश यादव को बुलाया था. पूछताछ में एल्विश कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए और पुलिस को एल्विश के खिलाफ कई सबूत भी मिले जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. सूरजपुर कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल 3 नवंबर को पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से छापेमारी कर पांच कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया था. एल्विश यादव ने इस हॉल में चल रही पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई किया था. फॉरेंसिक टीम ने इसकी पुष्टि की थी. पुलिस ने एल्विश और छह अन्य लोगों के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और आईपीसी की धारा 129(ए) के तहत केस दर्ज किया था. पहले भी एल्विश से पूछताछ की गई थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी. 3 नवंबर को बरामद किए गए सांपों में वेनम ग्लैंड्स नहीं थीं जिनमें जहर होता है. पुलिस को आरोपियों के पास से 20 एमएल सांप का जहर भी मिला था. पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने सांप के जहर वाली रेव पार्टी का खुलासा किया था.

गुरुग्राम पुलिस भी कर सकती है गिरफ्तार

एल्विश यादव की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. नोएडा के बाद गुरुग्राम पुलिस भी कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. 8 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एल्विश यादव यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हुए नजर आए थे.

और भी लोगों से हो सकती है पूछताछ
बता दें कु नोएडा पुलिस कई और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर दिल्ली एनसीआर औरहरियाणा के कई फार्म हाउसेस पर आयोजित होने वाली रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी में शामिल होने का आरोप है.

एल्विश ने कबूली ये बात
गौरतलब है कि एल्विश यादव को रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं कोर्ट ने एल्विश को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं नोएडा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब एल्विश यादव से पूछताछ की तो एल्विश ने कई बड़े खुलासे कर दिए.

पार्टी में जहर की सप्लाई
इसी के साथ एल्विश ने ये भी मान लिया है कि वह रेव पार्टियों में सांपों का जहर मंगवाते थे. बता दें कि पिछले साल 3 नवंबर को पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से छापेमारी कर पांच कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया था. एल्विश यादव ने इस हॉल में चल रही पार्टी में सांपों का जहर का सप्लाइ किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here