Home छत्तीसगढ़ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना मालखरौदा में लिया गया शांति समिति का...

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना मालखरौदा में लिया गया शांति समिति का बैठक

0

 

लोगो से शांति एवं सौहाद्र पूर्वक त्यौहार मानने का किया गया अपील

Ro No- 13047/52

 

 

सक्ती/मालखरौदा। – आगामी त्यौहार होली, गुड फ्राइडे एवं रमजान को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भावना एवम शांति पूर्वक मानने हेतु थाना मालखरौदा में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री रूपेंद्र पटेल के द्वारा थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश चंद्रवंशी तथा तहसीलदार संजय मिंज के उपस्थिति में शांति समिति का बैठक लिया गया । इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधी गण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण तथा कोटवार गण को एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल के द्वारा शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए समझाइस दिया गया साथ ही लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के पालन सुनिश्चित करने कहा । थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने लोगो से अपील किया गया कि होली का त्यौहार शांति पूर्वक बिना लड़ाई – झगड़ा के मानने, अन्य समुदाय के लोगो के भावनाओं का सम्मान करते हुए किसी पर जबरदस्ती रंग, गुलाल, नही लगाने, मुखौटा का उपयोग नहीं करने हिदायत दिया साथ ही किसी प्रकार की रकम उगाही गांव में न हो यह सुनिश्चित करने लोगों से अपील किया तथा डीजे बजाने के दौरान विधिवत अनुमति प्राप्त कर कोलाहल अधिनियम के नियमो का पालन करने की समझाइश देते हुए नियम का उलंघन करने पर डीजे जाप्ति तथा राजसात होने के संबंध में जानकारी दिए, उपस्थित कोटवारों को उक्त बातो को मुनादी के माध्यम से अपने – अपने गांव में लोगों को बताने निर्देशित किया । तहसीलदार संजय मिंज के द्वारा भी लोगो के शांतिपूर्वक त्यौहार मानने की अपील किया गया । इस दौरान उपस्थित लोगो के द्वारा भी अपनी अपनी बाते रखे और सुझाव दिए, तथा सबने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की विश्वास शासन प्रशासन को दिलाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here