Home Blog आप दफ्तर तक जाने से रोका पुलिस ने,’चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत’

आप दफ्तर तक जाने से रोका पुलिस ने,’चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत’

0

Police stopped you from reaching AAP office, ‘will complain to Election Commission’

 

Ro No - 13028/44

दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह दिल्ली पुलिस पर चीखती दिख रहे हैं. उनका आरोप है कि उन्हें गैरकानूनी तरीके से रोका गया.
दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर बवाल नहीं थम रहा है. अब दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की तीखी बहस का एक वीडियो सामने आया है.
कार में बैठी आतिशी उतरती हैं और बाहर खड़े पुलिस वाले से बहस करने लगती हैं. आतिशी काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं. पुलिस वाले से सीधे कह रही हैं कि आप गाड़ी में बैठ जाइए.

आप नेताओं ने कहा – हमें गोली मार दो

अतिशी और पुलिस वाले के बीच चल रही बहस के बीच गाड़ी में बैठे दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक के साथ आप नेता आदिल खान उतर कर जमीन पर लेट जाते हैं.
इस दौरान आतिशी जोर-जोर से पुलिसवाले से कहती हुई दिखाई देती हैं कि मुझे घर जाना है। इस बीच आप नेता जो जमीन पर लेटे हुए रहते हैं वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि गोली मारो न.

चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत’

आतिशी ने कहा कि ये चाहते हैं कि हमें डिटेन कर लिया जाये ताकि हम चुनाव प्रचार ना कर सकें. हमारा पार्टी ऑफिस सीज कर दिया गया है. हम चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत करेंगे. और कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि हमें इस तानाशाही को हराना है, जहां जहां आप सब की जिम्मेदारी लगी है, वहां जाकर चुनाव प्रचार करें.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड दिए जाने से आम आदमी पार्टी भड़की हुई है। पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, नेताओं और वर्करों में काफी आक्रोश है। वहीं दिल्ली पुलिस भी आप सदस्यों पर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
इसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला, जब मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली पुलिस वालों पर भड़क गईं। उन्होंने और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीच सड़क काफी हंगामा किया। करीब एक घंटा हाई वोल्टेज ड्रामा चला। आप नेता बीच सड़क लेट गए और उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि हमें गोली मार दो। अरविंद केजरीवाल तो जेल भेज दिए।

आप दफ्तर तक जाने से रोका पुलिस ने

बता दें कि जब से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है, तब से दिल्ली पुलिस ने भीआप सदस्यों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी का दफ्तर सील कर रखा है। किसी को भी दफ्तर तक जाने नहीं दिया जा रहा। दफ्तर तक जाने के सभी रास्ते बंद कर रखे हैं। आप के मंत्री और विधायक इससे और ज्यादा भड़क गए हैं।
मंत्री आतिशी मार्लेना आज दोपहर को दिल्ली के शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन करने के बाद वापस लौट रही थीं। वे दफ्तर जाने के लिए निकलीं। उनके साथ कार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और अन्य विधायक थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस पर मंत्री आतिशी भड़क गईं। वे अपनी कार से उतरीं और पुलिस अधिकारी को कार में बैठने को कहा।
पुलिस अधिकारी ने मंत्री आतिशी मार्लेना को यह पूछते हुए रोका था कि आप कहां जा रही हैं? इसके जवाब में आतिशी ने कहा कि हम घर जा रहे हैं, लेकिन आप लोग जाने नहीं दे रहे। यकीं नहीं आता तो आइए हमारे साथ हमारी गाड़ी में चलिए, पता चल जाएगा कि कहां जा रहे हैं? आतिशी ने कहा कि हम दफ्तर नहीं अपने घर जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here