Home Blog 110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में कोतरारोड पुलिस ने तीन आरोपियों...

110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में कोतरारोड पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार……

0

Kotra Road police arrested three accused in the case of theft of 110 pieces of LPG cylinder…

23 मार्च रायगढ़ । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर गैस गोदाम से चोरी एलजी मामले में तीन आरोपियों का ग्राम न्यायालय आंताबिरा (ओड़िसा) से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है ।

RO NO - 12784/140

जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 3,51,320 रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली । आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया गया था । कोतरारोड़ पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई । शातिर आरोपी (1) आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 साल बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर उड़ीसा (2) डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 साल निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर उड़ीसा (3) देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 साल ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा के खिलाफ 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है, ये चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन ओडी 15 टी- 8412 में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करूणेश राय एवं हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी में अहम भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here