कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सुप्रिया श्रीनेत मुश्किल में फंसती दिख रही हैं। बीजेपी नेताओं और कंगना रनौत के पलटवार के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग भी इसे आसानी से जाने देने के मूड में नहीं हैं। NCW इसे सुप्रिया श्रीनेत के इस हरकत के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेगा। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वह इस संबंध में निर्वाचन आयोग से संपर्क करेंगी। सुप्रिया श्रीनेत के अलावा गुजरात के किसान कांग्रेस के नेता एच.एस. अहीर ने भी कंगना पर ओछी टिप्पणी की थी।
चुनाव आयोग से होगी सुप्रिया श्रीनेत की शिकायत
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स हैंडल से लिखा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत और एच. एस. अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। आहिर ने सोशल मीडिया पर कंगना के बारे में भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी की। इस तरह का व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। रेखा शर्मा ने भारत के चुनाव आयुक्त को एक पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें।
बीजेपी नेताओं का आक्रामक जवाब
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने कहा कि कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है. राहुल गांधी की करीबी सुप्रिया ने कांग्रेस का नेहरूवादी चेहरा दिखाया है. इधर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह घिनौनापन से भी आगे है. कंगना रनौत पर श्रीनेत के इस तरह के कमेंट्स बेहद शर्मनाक है. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, क्या इस मामले पर प्रियंका गांधी कुछ बोलेंगी या क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुप्रिया श्रीनेत को हटाएंगे. हाथरस वाली लॉबी अब कहां है. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस के कुछ नेताओं या उससे सहानुभूति रखने वाले लोगों ने भी पोस्ट किया है. इन लोगों ने कंगना रनौत का एक वीडियो शेयर किया जिसमें कंगना रनौत उर्मला मातोंडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि यह वीडियो सच है या गलत, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.