Home Blog कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर की तारीफ,ब्रेक को लेकर भी विराट...

कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर की तारीफ,ब्रेक को लेकर भी विराट ने दिया बयान

0

Coach Rahul Dravid was also praised a lot, Virat also gave a statement regarding the break.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-6 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हरा दिया. आरसीबी की जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही. किंग कोहली ने 49 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. कोहली को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.

Ro No- 13047/52

जीत के बाद विराट कोहली ने कमेंटेटर हर्षा भोगले द्वारा पूछे कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान कोहली यह बताना नहीं भूले कि चाहे ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करना हो या यूएसए में होने वाला टी20 विश्व कप, वही ‘असली फेस’ हैं. कोहली ने कहा कि उनका नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने से जुड़ गया है. कोहली का यह संदेश उन लोगों के लिए था जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पर बहस कर रहे हैं.

हाल ही में अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ में एक रिपोर्ट छपी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोहली आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रह सकते हैं क्योंकि उन्हें टी20 के लिए सही नहीं समझा जा रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को वर्ल्ड कप के लिए तभी देखा जाएगा, जब वो IPL में दमदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

विराट कोहली ने कहा, ‘जब आप गेम खेलते हैं तो लोग उपलब्धि, आंकड़े और नंबर्स के बारे में बात करते हैं. लेकिन जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह आपकी बनाई हुई यादें होती हैं. चेंज रूम में राहुल भाई आजकल यही कहते हैं- जब आप खेलें, तो दिल खोलकर खेलें क्योंकि आप इस समय को आगे मिस करने वाले हैं. मुझे जो प्यार, सराहना और समर्थन मिला है वह अद्भुत है. मैं टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करता हूं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं तो आपको परिस्थितियों को भी समझना होगा.’
35 साल के कोहली कहते हैं, ‘यह सामान्य पिच नहीं थी. ऐसे में मैंने सोचा कि मुझे सही क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की जरूरत है. निराश हूं कि गेम फिनिश नहीं कर पाया. मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो अक्सर मेरा नाम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने से जोड़ा जाता है. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अभी भी यह मिल गया है.’

ब्रेक को लेकर भी विराट ने दिया बयान

विराट कोहली ने दो महीने के ब्रेक को लेकर कहा, ‘हम देश में नहीं थे. हम ऐसी जगह पर थे जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे. एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना और दो महीने तक सामान्य महसूस करना- मेरे और मेरे परिवार के लिए यह एक अवास्तविक अनुभव था. निःसंदेह दो बच्चे होने पर पारिवारिक दृष्टिकोण से चीजें बिल्कुल अलग हो जाती हैं

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर दिया है. विराट का ये खुलासा राहुल द्रविड़ को लेकर रहा. भारतीय क्रिकेट के चेंज रूम में राहुल द्रविड़ जो इन दिनों करते हैं, विराट कोहली ने उसका जिक्र RCB की जीत के बाद किया. पर सवाल है विराट को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? तो बड़े सवाल के जवाब पर भी हम आएंगे लेकिन उससे पहले जरा मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन पर गौर कर लेना जरूरी है.

विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए RCB के लिए 49 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. विराट की ये इनिंग पंजाब किंग्स से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली. इस दमदार पारी के अलावा 2 कैच पकड़ने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. बता दें कि विराट को इनिंग के पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम को जीत दिलाने वाली पारी खेली.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here