Home Blog कंगना ने लिखा- ‘क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में...

कंगना ने लिखा- ‘क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक अट्रैक्टिव जासूस तक, उर्मिला मातोंडकर को लेकर कही थी ये बात अपमानजनक बात करती नजर आ रही

0

Kangana wrote- ‘From an innocent girl in Queen to an attractive detective in Dhaakad, this thing said about Urmila Matondkar seems to be insulting.

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रणौत इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। बॉलीवुड की क्वीन कंगना को भाजपा हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव में उतारने जा रही है। कंगना के फैंस जहां इस खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। इंटरनेट पर कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभिनेत्री हैं।

Ro No- 13047/52

दरअसल, कंगना रनौत ने सितंबर 2020 में कहा था, मैंने उर्मिला मातोंडकर का एक बहुत अपमाउर्मिला मातोंडकर पर अपमानजनक बात करती नजर आ रही नजनक इंटरव्यू देखा। जिस तरह से वह मेरे बारे में बात कर रही थीं, चेहरा बना रही थीं, मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ा रही थीं, मुझ पर हमला कर रही थीं कि मैं कैसे बीजेपी को टिकट के लिए रिझा रही हूं। मुझे टिकट मिलना जरा भी मुश्किल नहीं, इस बात का पता लगाना कोई बहुत होशियारी का काम नहीं है। उर्मिला सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। जाहिर सी बात है कि वह अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं, किस चीज के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए है ना। अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं? उर्मिला मातोंडकर को 2019 में मुंबई नॉर्थ से लोकसभा टिकट मिला था। कुछ वक्त बाद उन्होंने कांग्रेस से रिजाइन करके शिव सेना जॉइन कर ली थी।
जया बच्चन ने 2020 में पार्लियामेंट में जो स्पीच दिया था उस पर कंगना के कर्मेट पर उर्मिला ने उन्हें लताड़ा था। उर्मिला ने कहा था, जब कंगना पैदा भी नहीं हुई थीं, जयाजी तब से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। कंगना के टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट विवादित ट्वीट किया गया था। इस पर कंगना ने लिखा था, किसी महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना जो कि प्रॉस्टिट्यूशन की तरफ इशारा करें, बहुत ही भद्दा और अपमानजनक है। साथ ही लिखा था कि हर महिला सम्मान की हकदार है, भले ही वह कोई भी काम करे।

कंगना ने लिखा- ‘क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक अट्रैक्टिव जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को स्टीरियोटाइप्ल के बंधनों से आजाद करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जिंदगा या हालात को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी तरह के गलत बर्ताव या अपमान के तौर पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।’

कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री ले ली है. बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा टिकट दिया है. इसके बाद से एक्ट्रेस को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीते दिन कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया था, जिसपर कंगना ने पलटवार भी किया. इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे उर्मिला मातोंडकर को लेकर कमेंट करती सुनी जा सकती हैं.

कंगना रनौत नेशनल टीवी पर बात करती दिख रही हैं. इस दौरान वे कहती हैं- मैंने उर्मीला मातोंडकर का एक बहुत ही अपमानजनक इंटरव्यू देखा. जिस तरह से वह मेरे बारे में बात कर रही थी, मेरी खिंचाई कर रही थी, मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ा रही थी, इस बात पर मुझ पर हमला कर रही थी कि मैं टिकट के लिए बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रही हूं.

उर्मिला मातोंडकर को लेकर कही थी ये बात

कंगना ने आगे कहा- ‘यह समझने के लिए किसी को टैलेंटेड होने की जरूरत नहीं है कि मेरे लिए टिकट पाना बहुत मुश्किल नहीं है. उर्मिला एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं. वह अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती हैं, वह किस लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए सही है. अगर उन्हें टिकट मिल सकता है, तो मुझे टिकट क्यों नहीं मिलेगा?’

सुप्रिया श्रीनेत ने किया ये कमेंट

बता दें कि कंगना रनौत को टिकट मिलने पर सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?’ कांग्रेस नेत्री के इस कमेंट पर बवाल खड़ा हो गया है और कंगना ने भी इसपर रिस्पॉन्स किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एक आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है.’

कंगना रनौत ने किया पलटवार

कंगना ने लिखा- ‘क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक अट्रैक्टिव जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को स्टीरियोटाइप्ल के बंधनों से आजाद करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जिंदगा या हालात को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी तरह के गलत बर्ताव या अपमान के तौर पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here