Shiva Sahu, resident of Sarangarh, who became a millionaire overnight, know who he is
सारंगढ़। रातोंरात करोड़पति बनने वाले छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ निवासी शिवा साहू पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सारंगढ़ पुलिस दल-बल के साथ शिवा साहू के गांव पहुंचकर उसके पिता और दोस्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिता के नाम से खरीदी गई करोड़ों रुपये की महंगी बाइक व लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपी शिवा साहू फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जानिए कौन है करोड़पति शिवा साहू
सारंगढ़ जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के रायकोना का रहने वाला है शिवा साहू। शिवा के पिता टीकाराम साहू खेती किसानी के साथ साथ गांव में ही बढ़ई का काम करते थे, बेटे के करोड़पति बनने से पहले उनका परिवार साधारण लोगों की तरह ही जीवन जीता था, लेकिन जब से बेटा करोड़पति बना तब से परिवार के लोगों का रहन सहन बदल गया। बेटे के करोड़पति बनने के बाद पिता ने भी खेती किसानी और बढ़ई का काम छोड़कर बेटे के कामों में हाथ बटाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि बेटे ने करोड़ों रुपए की महंगी बाइक और मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कार खरीदी है। साथ ही उसके पास कई ट्रेक्टर और जेसीबी भी है। साधारण परिवार का शिवा कुछ ही महीनों में करोड़पति कैसे बना ये हर कोई जानना चाहता है। शिवा के करोड़पति बनने के सम्बंध में गांव के ग्रामीण भी कुछ नहीं बताते है। शिवा ने रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में करोड़ों के मकान और प्लाट खरीदकर रखा है।
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल
पिछले दिनों रायकोना गांव और शिवा साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शिवा और उसके पास रखी करोड़ों की बाइक व कार को दिखाया गया था। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि इस गांव के हर घर में लोगों के पास महंगी महंगी गाड़ी है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर ही शिवा के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की। बताया जाता है कि शिवा गांव के लोगों का पैसा डबल करने के नाम से उनसे रकम लेता था और उन्हें 30 फीसदी ब्याज के साथ डबल कर पैसे वापस करता था। शिवा की चमक-दमक को देखकर रायकोना के लोग उस पर जान छिड़कते हैं। वह इलाके के लिए रोल मॉडल बन गया। अब सभी के मन में यह सवाल है कि एक साधारण लड़का अचानक कैसे अरबपति बन गया। उसकी करतूतों का खुलासा थाने में आई एक शिकायत के बाद हुआ है।
करोड़ों की धोखाधड़ी
शिवा पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का केस सारंगढ़ पुलिस ने दर्ज किया है। पिछले दिनों पुलिस ने शिवा को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची थी। शिवा जैसे ही थाने पहुंचा उसके समर्थन में रायकोना गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला, बुजुर्ग और युवाओं ने थाने का घेराव कर दिया। काफी प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिवा को छोड़ दिया था। उसके बाद से शिवा अचानक लापता हो गया, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।
शिवा के गांव में होने की सूचना पर छापेमारी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिवा होली मनाने गांव पहुंचा है। जिले की पुलिस दल-बल के साथ गांव में छापेमारी की। इस दौरान शिवा पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला। पुलिस ने शिवा के पिता और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर थाने लाई है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही शिवा को गिरफ्तार कर इतनी संपत्ति उसके पास कहां से आई है? और वो करता क्या है? इसका खुलासा जल्द ही करेगी।
शिवा साहू के अमीर बनने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. शिवा साहू राजधानी रायपुर से 200 किमी दूर सारंगढ़ जिले के सरसीवां थाना क्षेत्र में गांव रायकोना के रहने वाले हैं. 21 वर्षीय शिवा साहू के पिता खेती-किसानी का काम करते हैं. इसके अलावा वह जीवन यापन के लिए शिवा के पिता टीकाराम साहू बढ़ई का काम भी करते थे, लेकिन जब आप शिवा साहू का दो मंजिला आलीशान मकान देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, शिवा के पास के पास करोड़ों रुपये की लग्जरी कारों के अलावा चार ट्रैक्टर, जेसीबी, 5 से 6 दोपहिया महंगी गाड़ियां भी हैं. शिवा के पास मौजूद बाइकों की कीमत दो से तीन लाख बताई जा रही है. इसके अलावा राजधानी रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में शिवा ने करोड़ों रुपये के घर खरीदे हैं.
बड़े शहरों में है महंगे घर
शिवा साहू के बारे में गांव वालों से पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर देते हैं. शिवा के पास ये इतनी बड़ी रकम कहां से आती है, इसकी जानकारी पुख्ता तौर पर किसी के पास नहीं है, लेकिन शिवा के ऑफिस के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों से बड़े-बड़े लोग मोटा रकम लेकर इन्वेस्ट करने आते हैं.
पुलिस को मिली 2 करोड़ के धोखाधड़ी की शिकायत
शिवा पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर हर महीने 30 फीसदी ब्याज और पैसों को डबल करने का दावा करता है. पुलिस के मुताबिक, न्यूज पेपर के माध्यम से रायकोना गांव में धन वर्षा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. पुलिस ने बताया कि शिवा साहू के खिलाफ 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पूछताछ के लिए बुलाने पर गांव वालों ने घेरा थाना
पुलिस ने शिवा साहू को एक बार पूछताछ के लिए थाने बुलाया है, लेकिन गांव वालों ने थाने का घेराव कर दिया. उससे मिलने आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जाती है. शिवा साहू और उसके साथियों को लेकर सारंगढ़ थाने में शिकायत भी दर्ज है, लेकिन जब भी पुलिस शिवा साहू को थाने बुलाती है तो वह अपने साथियों के साथ आता है और थाने का घेराव कर देता है.
पुलिस के एक्शन से शिवा साहू फरार
पूछताछ के लिए बुलाने पर हर बार वह अपना रसूख दिखाकर बच जाता था, लेकिन अब पुलिस ने शिवा साहू और उसके साथियों पर बकायदा एफआईआर दर्ज किया है. जिसके बाद से शिवा साहू फरार है. शिवा साहू के गिरफ्तारी के बाद ही उसके रातों-रात करोड़ पति बनने का सच सामने आएगा, इसके अलावा उसने कितने लोगों के साथ ठगी की है, यह भी पुलिस के सामने एक बड़ा सवाल है.