Home Blog भाजपा कैंडिडेट बनी संदेशखाली पीड़िता को PM मोदी ने किया फोन, उनसे...

भाजपा कैंडिडेट बनी संदेशखाली पीड़िता को PM मोदी ने किया फोन, उनसे फोन पर क्या की बात? जानिए

0
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार और संदेशखाली हिंसा के पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा को फोन पर बातचीत की।
  • प्रधानमंत्री ने रेखा से उनकी चुनावी प्रचार तैयारियों, लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन और अन्य मुद्दों को लेकर बात की।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रेखा को शक्ति स्वरूपा कहकर संबोधित किया।

पीएम मोदी और रेखा पात्रा की यह बातचीत नमस्कार से शुरू होती है। प्रधानमंत्री सबसे पहले पूछते हैं कि इस समय कैसा लग रहा है? इस पर रेखा कहती हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है। आपका हाथ मेरे सिर पर है। आप हमारे लिए भगवान समान हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कि राम जी हमारे साथ हों। यह सुनकर पीएम मोदी कहते हैं, ‘ऐसा है कि माताओं-बहनों का हाथ मेरे सिर पर है। मैं जानता हूं कि आप बंगाल की विपरीत परिस्थितियों में प्रचार कर रही हैं।’ इसके बाद उन्होंने पूछा कि जब उम्मीदवार के तौर पर आपका नाम घोषित हुआ तो आपको कैसा लगा? इसके जवाब में रेखा ने कहा, ‘संदेशखाली की जो मां-बहन हैं सब एकसाथ अत्याचार का शिकार हुई हैं। हमारे साथ जो हुआ उसे तो जेल हुई। हम लोग 2011 से वोट नहीं दे पाए। हम चाहते हैं कि संदेशखाली के सभी लोग शांति से वोट दे पाएं।’

पश्चिम बंगाल की 42 में से 38 सीट पर भाजपा उतार चुकी है उम्मीदवार

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 19 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की, जिसमें नए उम्मीदवारों के चयन और विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मौजूदा उम्मीदवारों के पुन: नामांकन दोनों के संदर्भ में कई आश्चर्य सामने आए. बीजेपी वहां की 42 में से अब तक 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here