Home Blog ED का एक और समन जारी ,महुआ मोइत्रा को 28 मार्च को...

ED का एक और समन जारी ,महुआ मोइत्रा को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें मामला

0

Another summons issued by ED, Mahua Moitra called for questioning on March 28, know the matter

ईडी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को फेमा मामले में बुधवार (27 मार्च, 2024) को समन भेजा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मोइत्रा को दिल्ली में पूछताछ के लिए 28 मार्च को बुलाया है. ये समन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में जारी किया गया है। ईडी की तरफ से महुआ को भेजा गया ये तीसरा समन है। इससे पहले महुआ ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी।

RO NO - 12784/140

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here