Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडीशनल एसपी ने ली व्यापारी...

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडीशनल एसपी ने ली व्यापारी संघ की बैठक कल सभी प्रतिष्ठान यथावत खोलने का किया अपील

0

 

गुमराह करने वाले असमाजिक तत्वों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- दिनांक 03 अप्रैल 2024 को प्रतिबंधित संगठनों द्वारा बंद के आह्वान को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर व एसडीएम बीजापुर की उपस्थिति में बीजापुर के समस्त व्यापारी एवं ट्रांसपोर्ट संचालकों की बैठक ली गई। बैठक दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों से माओवादी बंद के आह्वान को सफल न बनाने हेतु अपनी दुकान को प्रतिदिन की भांति संचालित करने की अपील की गई । अनावश्यक बंद के कारण साग-सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को एवं फुटकर व्यापरियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पडता है। साथ ही सभी उपस्थित व्यापारियों को यह आश्वासन दिया गया की बंद के दौरान पुलिस के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी व क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी । व्यापारी बंधुओ से यह भी अपील की गई की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे । और बंद को लेकर या किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य में भय का वातावरण निर्मित कर गुमराह करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने की बात भी कही गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श जागेश्वर कौशल, एसडीओपी फरसेगढ़ दिनेश सिन्हा, तहसीलदार बीजापुर दुकालूराम ध्रुव, थाना प्रभारी बीजापुर संजय सिंह राजपूत उपस्थित थे एवं व्यापारी संगठनों के 25 पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here