लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 03अप्रैल 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-11 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री अभिजीत सिंह के समक्ष 06 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। इनमें सर्वश्री बीरेश ठाकुर, भोजराज नाग, सुकचंद नेताम, विनोद कुमार नागवंशी, तिलक राम मरकाम और भोजराम मण्डावी शामिल हैं। इसी तरह आज एक नाम निर्देशन पत्र श्री राजाराम नाग के द्वारा विक्रय किया है। इस प्रकार अब तक कुल सात नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र (शासकीय अवकाश को छोड़कर) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जमा कर सकते हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है तथा नामांकन पत्रों की संवीक्षा 05 अप्रैल को होगी। इसी प्रकार नाम वापसी 08 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक ली जा सकेगी।