Home छत्तीसगढ़ फुंडरी पुल निर्माण में तेजी, कलेक्टर की उपस्थिति में शुरू हुए गर्डर...

फुंडरी पुल निर्माण में तेजी, कलेक्टर की उपस्थिति में शुरू हुए गर्डर चढ़ाने का काम

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- भैरमगढ़ से 5 किमी दूर फुंडरी पंचायत के इंद्रावती नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है जिससे नदी के उस पार बसे बीजापुर के 12 पंचायत के ग्रामीणों के साथ नारायणपुर के माड़ क्षेत्र ओरछा के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सोमवार को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं एसडीएम जागेश्वर कौशल ने पुल निर्माण का निरीक्षण किया कलेक्टर की उपस्थिति में पूर्ण निर्मित पिलर के ऊपर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू किया गया। सब इंजीनियर एस आर दुग्गे ने बताया की फुंडरी पुल की लम्बाई 648 मीटर है जिसमें 42 गर्डर लॉचिंग होना है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही ग्रामीणों से बुनियादी सुविधाओं के बारे में चर्चा भी किया।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here