मस्तूरी। पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा मजदूरी के सदस्यों ने पंचायत भवन दुर्गा चौक में होली मिलन के समारोह का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को एक दूसरे को गुलाल टीका लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिए संघ के अध्यक्ष पीएल साहू, उपाध्यक्ष भरत कुर्रे, सचिव रघुराज गुप्ता, तथा संघ के सदस्य गण उपस्थित थे।
इस दौरान भारत कुर्रे ने कविता का पाठ एवं होली के भक्तिमय भजन सुनाए। तथा संघ को मजबूत करने की बात कही।
Ro No- 13047/52