Home Blog 12 ट्रेनें रद्द,नवरात्रि पर्व पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी

12 ट्रेनें रद्द,नवरात्रि पर्व पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी

0

12 trains cancelled, increased problems for passengers on Navratri festival

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सिलियारीमांधार रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गार्डन लॉन्चिंग एवं तीसरी लाइन विद्युतीकरण कार्य के लिए 12 अप्रैल को ब्लॉक लेकर कार्य करने का फैसला किया है। जिसके लिए एक दर्जन यात्री ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि दो को बीच में समाप्त किया जाएगा।
बता दें, बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल नगर स्टेशन के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। साथ ही रायपुर रेल मंडल के सिलियरी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गार्डन लॉन्चिंग और तीसरी लाइन में बिजली के कार्य किये जाएंगे जिसके चलते ये सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

RO NO - 12784/140

10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक रद्द रहने वाली गाड़ियां

बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या

08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

11 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862/08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी

10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here