लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 11 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। इसी क्रम में जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोगर और कुआपानी में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने स्वीप सहेली टीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली और महिलाओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही महिलाओं ने मतदाता जागरूकता के विभिन्न स्लोगन एवं नारे संबंधी दीवाल लेखन करते हुए अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया।