Home कांकेर डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक समिति ने की अपील आइये हम सब मिलकर...

डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक समिति ने की अपील आइये हम सब मिलकर महा मानव डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती पर भव्य उत्सव मनाये तथा इस दिन अपने – अपने घरो से निकलकर जयन्ती महोत्सव में होवे सम्मिलित

0

 

छत्तीसगढ़, कांकेर:- 14 अप्रैल 2024 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय कांकेर मे भव्य समारोह का आयोजन डॉ बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक समिति द्वारा किया जा रहा है। यह उत्सव वर्ष 1990 से लगातार समिति के द्वारा मनाया जाता है। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी विश्व धरोहर, भारत रत्न एवं देश की आत्मा यानी भारतीय संविधान के निर्माता हैं, उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिको खासकर महिलाओ एवं बहुसंख्यक समाज (ST/SC/OBC) को समानता का अधिकार दिया है। समिति के अध्यक्ष श्री कौशल किशोर उके ने कहा इस बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर कांकेर जिले के समस्त नागरिको से अपील करता हु कि आइये हम सब मिलकर महा मानव डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती पर भव्य उत्सव मनाये तथा इस दिन अपने-अपने घरो से निकलकर जयन्ती महोत्सव में सम्मिलित होवे। मंच चाहे जो भी हो या मंच ना भी हो तो भी अपने अपने घरो, मोहल्लों, गाव, शहर मे इस दिन डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी को याद करे। हम (ST/SC/OBC) वास्तविक रूप से एक है, हम देश के मूलनिवासी है ।

Ro No - 13028/44

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम विवरण इस प्रकार हैं…

दिनांक 13.04.2024 सांस्कृतिक आयोजन रखा गया है साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, बाबा साहेब जी की जीवनी पर छात्र छात्राओं के द्वारा वैकल्पिक परीक्षा अन्नपुर्णापारा कृषि उपज मंडी कांकेर में सुबह 11:00 बजे से सभी उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई है..

प्रतियोगिता हेतु दिशा निर्देश के लिए संयोजक बनाया गया है जिनसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित प्रतियोगिता संयोजक से संपर्क किया जा सकता जिसमें श्रीमती वंदना वैद मो. 7024712939 श्रीमती पूर्णिमा गटकरी मो. 6260353740 श्रीमती सुशीला गड़पाले मो. 8839166095 श्रीमती दुर्गा नायक मो. 9406165425 प्रतियोगिता में भाग लेने का अंतिम समय दिनांक 13.04.2024 सुबह 10:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। वही विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तक पुरुष्कृत किया जायेगा इसी प्रकार 14.04.2024 डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर सामुदायिक भवन सुभाष वार्ड से सुबह 9:00 बजे से भव्य बाइक रैली से नगर भ्रमण एवं शाम 4:00 बजे से शोभा यात्रा के बाद कोठारी पेट्रोल पंप स्टेट बैंक के पास डॉ. अंबेडकर प्रतिमा में शाम 7:00 बजे से सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बौद्ध समाज के सेवानिर्वित कर्मचारी अधिकारी जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किया गया उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here