नारायणपुर- रामकृष्ण मिशन आश्रम में नवनिर्मित फीफा वर्ल्डकप आधारित फुटबाल स्टेडियम में 12 अप्रैल से 22 मई तक आयोजित होगी स्वामी विवेकानंद U20 राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप ।
देशभर के 32 राज्य के 672 खिलाड़ी टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना प्रतिभा, 8-8 टीमो को 4 ग्रुपों में बाटा गया है।देश में फुटबॉल टूर्नामेंट के U-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी के बाद दूसरे बड़े ट्राफी स्वामी विवेकानंद U20 राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप का छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में होगा पहली बार आयोजन होने जा रहा है।
भारत में पहली बार एक साथ 32 राज्यों का कोई ऐतिहासिक टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है, मेरे फुटबॉल कैरियर में पहली बार इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रहा है – रंजन चौधरी, फुटबॉल कोच (बाइचुंग भूटिया, संदीप खेत्री एवं अन्य 50 से अधिक भारत अंतराष्ट्रीय टीम खिलाड़ी के कोच)
रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद महाराज ने कहा- नारायणपुर में होने वाले ऐतिहासिक स्वामी विवेकानंद U20 राष्टीय फुटबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन के लिए देश, प्रदेश एवं जिलेवासियों के फुटबॉल प्रेमियों से मैच देखने हेतु आमंत्रित किये हैं।