Home Blog ‘UCC देशहित में जरूरी… PM मोदी भारत को बनाया जाएगा फूड प्रोसेसिंग...

‘UCC देशहित में जरूरी… PM मोदी भारत को बनाया जाएगा फूड प्रोसेसिंग हब जानिए क्या-क्या हुए वादे

0

‘UCC is necessary in the national interest… PM Modi India will be made a food processing hub, know what promises were made

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज विश्व पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. युद्ध की स्थिति है. दुनिया तनावपूर्ण है. संकट के ऐसे समय में इन क्षेत्रों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. जब दुनिया भर में इस तरह का तनाव हो, तो पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत और स्थिर सरकार का होना और भी जरूरी हो जाता है. एक ऐसी सरकार जो देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाए, जो देश को ‘विकसित भारत’ की ओर तेजी से ले जाए. बीजेपी इसके लिए दृढ़ संकल्पित हैं. बीजेपी का घोषणापत्र एक बार ऐसी सरकार की गारंटी देता है.

Ro No - 13028/44

देश के लिए UCC जरूरी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे. बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देशहित में उतना ही जरूरी मानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर विश्वास करती है. हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेंगे. दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारा गौरव है. तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर पर्यटन करेगी.

देश में चलेंगी तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार भी देश के कोने-कोने तक करेगी. देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो. आज अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन का काम जोरों से चल रहा है और लगभग समाप्ति पर है. इसी तरह उत्तर भारत में एक बुलेट ट्रेन, दक्षिण भारत में एक बुलेट ट्रेन और पूर्वी भारत में एक बुलेट ट्रेन चलेगी. इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा.

तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी भारत की नींव- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर – 1) सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, 2) डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, 3) फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए 21वीं सदी के भारत की नींव को मजबूत करने जा रही है. हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए शैक्षणिक संस्थान खोल रहे हैं. फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत, हम देश भर में राजमार्गों, रेलवे, वायुमार्ग और जलमार्गों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत हम 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, 6जी पर काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री 4.0 को ध्यान में रखते हुए हम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं.

भारत को बनाया जाएगा फूड प्रोसेसिंग हब- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है. इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

2025 में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी. बीजेपी आदिवासी विरासत पर शोध को भी बढ़ावा देगी. डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की स्थापना की जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहेगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ आने वाले समय में भी मिलता रहेगा. ‘सहकारिता से समृद्धि’ के दृष्टिकोण के साथ, बीजेपी ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति’ पेश करेगी. इसके माध्यम से हम एक क्रांतिकारी दिशा में आगे बढ़ने जा रहे हैं. देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी. भारत को वैश्विक पोषण केंद्र बनाने के लिए हम ‘श्री अन्न’ पर बहुत जोर देने जा रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण में दुनिया को दिशा दिखा रहा भारत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज महिला सशक्तिकरण में दुनिया को दिशा दिखा रहा है. पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं. आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे.

मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ लाइफ पर, क्वालिटी ऑफ लाइफ और निवेश से नौकरी पर है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो.

70 साल के ऊपर के लोगों को मिलेगा मुफ्त इजाल- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.’

पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाएंगे- PM मोदी

PM मोदी ने आगे कहा कि ‘भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे. अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे.’

जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है- प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है. यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है. 10 वर्षों में हमने दिव्यांगजनो के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं. दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा. हम गांव की पूरी अर्थव्यवस्था को संपूर्णता में देखते हैं. इसलिए खेती हो, पशुपालन हो या मछलीपालन, हम इन सभी को सशक्त कर रहे हैं. ये भाजपा ही है, जिसने किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में हमारे पशुपालक और मछुआरे भाई-बहनों को जोड़ा है. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here